Cloud Kitchen Business Idea: क्लाउड किचन बिज़नेस आईडिया है बेहतरीन कमाई का जरिया, जानिए पूरी प्रोसेस #CloudKitchen
इन दिनों में क्लाउड किचन बिज़नेस आईडिया की बात सब जगह की जा रही है | हाल ही में कुछ बड़े यूट्यूब चैनल्स ने भी अपने अपने क्लाउड किचन के वीडियोस अपलोड किये है जिसके बाद से इस टॉपिक पर बहुत अधिक बात की जा रही है | आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Cloud Kitchen Business Idea के बारे में बताने का प्रयास कर रहे है जिसके जरिये आप भी इस बिज़नेस को शुरू करके हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते है | तो आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े जिससे की आप जान सके की अपना Cloud Kitchen Kaise Khole
Cloud Kitchen Business Idea क्या है
यह बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसके जरिये आप अपने ग्राहकों को फ़ूड डिलीवरी करते है लेकिन इसके लिए आपको किसी होटल, रेस्टॉरेंट अथवा किसी भी प्रकार के दूकान की आवश्यकता नहीं रहती है | Zomato Swiggy आदि ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी ऐप के मार्किट में आने के बाद से लोगो में क्लाउड किचन बिज़नेस का ट्रेंड बढ़ गया है | लोग घर बैठे ही ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से फ़ूड डिलीवरी चाहते है | तो आप Cloud Kitchen के माध्यम से इस ऐप के जरिये अपने ग्राहकों से जुड़ कर फ़ूड डिलीवरी का काम अपने घर रह कर शुरू कर सकते है |
समर कोर्स ऑनलाइन अच्छे पैसे कमाने के लिए इन कोर्सेज को ज्वाइन करे
आप कैसे खोले अपना क्लाउड किचन
Cloud Kitchen Business शुरू करने के लिए GST Registration Certificate, FSSAI Food License, नगर निगम लाइसेंस, गुमास्ता तथा अन्य दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है। FSSAI फूड लाइसेंस ऑनलाइन बनाया जा सकता है और गुमास्ता प्रमाण पत्र नगर निगम कार्यालय से मिलता है। इन सब के रजिस्ट्रेशन के लिए लगभग 10 हज़ार रूपये तक खर्च हो सकता है। इसके बाद आपको अपने क्लाउड किचन को फूड डिलीवरी करने वाले ऐप जैसे Swiggy और Zomato पर ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा। इसके अतिरिक्त आप ऑफ लाइन भी यह बिज़नेस कर सकते हैं। यदि आप भविष्य में अपने बिज़नेस से सालाना 20 लाख रुपये से अधिक कमा रहे है तो आपको इस के लिए जीएसटी नंबर भी लेना होगा।
घर पर Mobile Tower लगवा कर आप भी हर महीनें कर सकते है लाखों की कमाई
Cloud Kitchen Kaise Khole किन किन चीजों की आवश्यकता है
क्लाउड किचन शुरू करने के लिए आपके पास पर्याप्त जगह होना आवश्यक है | इस जगह पर आप अपने ग्राहकों के लिए फ़ूड तैयार कर सकते है | इसके साथ ही साथ आपको कुछ अन्य दस्तावेज जैसे की –
- FSSAI License
- GST Registration Certificate
- नगर निगम लाइसेंस
- गुमास्ता
- एवं अन्य दस्तावेज
- खाना पकाने के बर्तन, अन्य किचन इक्विपमेंट, राशन, किचन के लिए जगह, फ्रीजर, बर्नर व अन्य
क्लाउड किचन बिज़नेस के फायदे
अगर आप क्लाउड किचन बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो इससे आपको कई फायदे हो सकते है | नीचे हम इस बिज़नेस से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दे रहे है –
- आप घर से ही अपना बिज़नेस मॉडल शुरू कर सकते है |
- कम पैसे में व्यापार शुरू किया जा सकता है |
- हर महीने अच्छी कमाई की जा सकती है |
- कम आय वर्ग अथवा मिडल क्लास वर्ग के लोगो के लिए अच्छा बिज़नेस मॉडल
FAQs Cloud Kitchen Business Idea कुछ सवाल जवाब
क्या घर से भी क्लाउड किचन बिज़नेस शुरू किया जा सकता है ?
जी हाँ इसे घर से भी शुरू किया जा सकता है |
क्या Cloud kitchen Business के लिए Food लाइसेंस लेना होगा ?
जी हाँ इसके लिए आपको FSSAI Food लाइसेंस लेना होगा |
क्या क्लाउड किचन बिज़नेस में फ़ूड डिलीवरी के लिए ऑनलाइन किसी ऐप पर रजिस्टर करना होगा ?
आप इस बिज़नेस को ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन Swiggy या Zomato जैसे किसी ऐप के माध्यम से फ़ूड डिलीवरी करके अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते है |
Cloud Kitchen Business Kaise Khole इसकी जानकारी कहाँ से प्राप्त की जा सकती है ?
यह जानकारी आप इस पेज पर पढ़ सकते है अन्य किसी सवाल के लिए आप हमसे कमेंट सेक्शन में सवाल कर सकते है |