BSNL SIM Port Online Free: अपनी सिम को बीएसएनएल में ऑनलाइन घर बैठे पोर्ट करें, जानिए आसान प्रक्रिया

बीएसएनएल पोर्ट सिम ऑनलाइन फ्री में कैसे करे – बीएसएनएल पोर्ट सिम ऑनलाइन रिचार्ज कैसे होगा – बीएसएनएल पोर्ट सिम ऑनलाइन चेक कैसे करे – बीएसएनएल 5g सिम की price कितनी है ? Bsnl port sim online activation कैसे होगा, jio to bsnl port offer देखे

बीएसएनएल सिम को पोर्ट : हेलो दोस्तों आप सभी को सूचित किया जाता है की जो लोग बीएसएनएल सिम को ऑनलाइन घर बैठे पोर्ट करना चाहते है वो आसानी से कर सकते है। हमने इस पेज में बीएसएनएल सिम ऑनलाइन पोर्ट करने के बारे में पूरी जानकारी अपडेट कर दी है । आप सभी जानते है इस समय जब से JIO के द्वारा रिचार्ज प्लांस महंगे करने के बाद से हजारो लोग रोज बीएसएनल सिम में पोर्ट कर रहे है, बहुत से लोग सर्च कर रहे है की JIO से BSNL SIM में कैसे पोर्ट करे इसलिए आप इस पेज के माध्यम से आसान प्रक्रिया के माध्यम से अपने नंबर को पोर्ट करा सकते हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के आगे जानकारी लेते है ।

BSNL SIM Port Online Free

इस समय प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के द्वारा रिचार्ज प्लान महंगे होने कारण यूजर्स नाराज हो गए है और अब BSNL SIM में Port करवा रहे है क्योकि बीएसएनल के द्वारा लगातार अपने ग्राहकों को सस्ते रिचार्ज का प्लान उपलब्ध करवा रही है इसलिए हर दिन हजारी लोग बीएसएनएल में अपना नंबर पोर्ट करवा रहे हैं, बहुत से लोग ऐसे है जिनको SIM Port करवाने में बड़ी समस्या आ रही है । यदि आप भी अपना नंबर बीएसएनल में पोर्ट करवाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। तो बिना किसी देरी के आगे पढ़े ।

JIO To BSNL Port कैसे करे

हम आपको बता दे की बीएसएनएल कंपनी के पास 28 दिन से लेकर 1 साल तक अन्य कंपनी की तुलना में बढ़िया और सस्ते रिचार्ज प्लांस है इसलिए आज के दिन हजारो लोग हर सिम को BSNL में पोर्ट करवा रहे है । और साथ में ही बीएसएनएल ने हाल ही में 4G भी लॉन्च कर दिया है । BSNL के आसपास ऐसी सस्ती दूसरी कंपनी नहीं है यदि आप जियो या एयरटेल यूजर्स हैं और अपने सिम को बीएसएनल में पोर्ट करवाना चाहते हैं तो इसकी पूरी जानकारी यहां पर उपलब्ध करवा रहे हैं।

जिओ एयरटेल से बीएसएनएल में पोर्ट करवाने की प्रक्रिया?

यदि आपको जियो या एयरटेल से बीएसएनएल में पोर्ट करना चाहते है तो कैसे करे, कोनसे नंबर पर Message सेंड करना है, क्या प्रोसेस है आदि के बारे में निचे पढ़े ।

  • किसी भी सिम को बीएसएनएल में पोर्ट करना है तो आपको सबसे पहले 1900 पर एक एसएमएस भेजकर पोर्ट की रिक्वेस्ट देनी होती है।
  • सबसे पहले आप अपने Text Message को Open करना है और उसमे Port Type करके स्पेस देना है और अपना नंबर दर्ज करना है और उसे 1900 पर भेज देना है । कुछ दिनों में आपके पास एक Code आयेगा जो आप नजदीकी ईमित्र पर जाकर चेंज करवा लेना है । टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के नए नियम के अनुसार नये टेलिकॉम ऑपरेटर में शिफ्ट होने का वेटिंग पीरियड 7 दिन हो गया है यानी सिम कार्ड को पोर्ट होने में 7 दिन का समय लगता है।