Amazon Delivery Franchise Kaise Le: अमेज़न डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी लेकर कम लागत में कमाई के नए विकल्प बनाये

Amazon Delivery Franchise Kaise Le: अमेज़न डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी लेकर कम लागत में कमाई के नए विकल्प बनाये

आप भी अगर अपना कोई नया बिज़नेस शुरू करने का प्लान कर रहे है तो हमारे पास है एक बेहतरीन बिज़नेस आईडिया जो की आपको काम लागत में  अच्छे पैसे दे सकता है | बहुत समय से आप कोई अपना स्वयं का बिज़नेस करना चाहते है लेकिन समझ में नहीं आ रहा है की कौनसा बिज़नेस करना फायदेमंद हो सकता है तो हमारी यह पोस्ट आपके लिए ही है | इस पेज में हमने Amazon Delivery Franchise Kaise Le इस बारे में विस्तृत चर्चा की है जो की कम लागत में शुरू किया जा सकने वाला व्यापार  है साथ ही साथ इसमें आपको बहुत अच्छे अवसर मिल सकते है | तो आइये जाने की आप अपनी अमेज़न डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी कैसे ले | 

Amazon Delivery Franchise Kaise Le पूरी प्रक्रिया जानकारी हिंदी में 

अमेज़न कंपनी कई कैटेगरीज में ऑनलाइन प्रोडक्ट्स सेल करती है | ऑनलाइन लोगो की खरीद दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है | ऐसे में अमेज़न भी चाहता है की उनके delivery partners की संख्या भी बढ़े | ऐसे में अमेज़न ने लांच किया है डिलीवरी फ्रैंचाइज़ बिज़नेस | इस Amazon Delivery Partner बन के आप बढ़िया कमाई कर सकते है | 

अगर आपके पास कोई 2 Wheeler अथवा 3 Wheeler गाडी है तो आप भी अमेज़न डिलीवरी पार्टनर बन कर हर महीने 30 हजार से 40 हजार तक रुपए की कमाई कर सकते है | बिज़नेस शुरू करने के लिए अन्य किन दस्तावेजों की और कितनी धनराशि की जरूरत है इस बारे में आप आगे आर्टिकल में पढ़ सकते है | 

अमेज़न डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी पार्टनर कैसे बने

अलग अलग बिज़नेस आइडियाज को लेकर हम इस वेबसाइट के माध्यम से आपको जानकारी देते रहते है | लेकिन अब आप को हम ऐसे एक नए बिज़नेस के बारे में बताना चाहते है जिसके बारे में कम ही लोगो को जानकारी है लेकिन इसमें ग्रोथ के अवसर कहीं ज्यादा है | 

 एक लाख रुपए में ये शानदार बिज़नेस कर सकते है आप

Amazon Delivery Partner बनने के साथ ही साथ कैसे आप इसकी फ्रैंचाइज़ ले कर अपना खुद का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है इस की जानकारी हमने अपने युवा एवं अन्य सभी वर्ग के लोगो के साथ यहाँ शेयर की है | Amazon Franchise Delivery के लिए आपको 15 से 20 लाख रुपये का खर्च आ सकता है।

Amazon Delivery Franchise Business Kaise Le- Amazon Delivery Partner

इसके अलावा आपका 20 से 24 लाख रुपये तक का खर्च भी हो सकता है। लेकिन अगर आपकी खुद की जमीन है तो Amazon courier franchise cost कम हो सकता है। Amazon Delivery Franchise लेने के लिए आपको कुछ Eligibilities को पूरा करना आवश्यक है | आइये सबसे पहले इसी बारे में बात करते है | 

Amazon Delivery Partner Franchise Eligibility की शर्ते

अमेज़न डिलीवरी फ्रैंचाइज़ लेने के लिए निम्न योग्यता का पूरा करना आवश्यक है – 

  • 2 Wheelers के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए,
  • 3 Wheelers  के लिए आपकी आयु 20 वर्ष से अधिक होनी चाहिए,
  • Amazon Delivery Partner बनने के लिए आपके पास Valid Driving License होना चाहिए,
  • आपका अपना Saving / Current Bank Account  होना चाहिए और
  • आपके पास आपका पैन कार्ड होना चाहिए आदि।

अगर आप निम्न सभी योग्यता रखते है तो आप Amazon Delivery Franchise के लिए अप्लाई कर सकते है| 

समर कोर्स ऑनलाइन अच्छे पैसे कमाने के लिए इन कोर्सेज को ज्वाइन करे

Amazon Delivery Franchise Kaise Le Full Process Step by Step

  • अमेज़न डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी लेने हेतु के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Google Play Store मे जाकर Amazon Flex App को टाईप करके सर्च करना होगा
  • अब इस ऐप को आपको Download कर लेना होगा,
  • डाउनलोड करने के बाद आपको  एप्प  को Open करे | 
  • ऐप पर आकर आपको Create an Account पर क्लिक करना होगा,
  • अब आपके पास  Registration Form खुल जायेगा |
  • आप इसे Carefully भरे 
  • अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करे 
  • आपको अपना लॉगिन आई.डी एंव पासवर्ड  मिल जायेगा जिसे आप याद रखे इसकी आवश्यकता बाद में आपको रहेगी।
  • ऐप पर नया अकाउंट  बनाने के बाद आपको ऐप  मे लॉगिन करना होगा,
  • ऐप  मे लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज  खुलेगा 
  • अब आप अपने 2 Wheeler or 3 Wheeler में से अपने वाहन का चयन करे और  प्रोसीड  के ऑप्शन पर क्लिक करे,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज  खुलेगा
  • अब आप अपने शहर का चयन  करके प्रोसीड  के ऑप्शन पर क्लिक करे,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा
  • अब यहां पर आपको कुछ योग्यताओं की जानकारी दी जायेगी, अब यहां पर आपको Continue  के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने  इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Term & Conditions  मिलेगे जिन्हें आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा और Accept पर क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपके सामने इसका एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा 
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरकर, मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करे और
  • अन्त में, आपको  सबमिट  के ऑप्शन पर क्लिक करे जिसके बाद आपको आपका  Registration Slip  मिल जायेगा जिसे आपको प्रिंट करके सुरक्षित रखना होगा।

क्लाउड किचन बिज़नेस आईडिया है बेहतरीन कमाई का जरिया, जानिए पूरी प्रोसेस

FAQs Amazon Delivery Franchise / Delivery Partner से जुड़े कुछ सवाल जवाब

अमेज़न डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी से हर महीने कितनी कमाई कर सकते है ? 

इसके माध्यम से आप हर महीने 30 हजार से 40 हजार तक कमाई कर सकते है | 

Amazon Delivery Partner बनने के लिए खुद का वाहन होना जरूरी है क्या ? 

जी हाँ आपके पास अपने 2 व्हीलर, 3 व्हीलर अथवा 4 व्हीलर वाहन होना आवश्यक है |

Apply Link: Click Here

आर्टिकल का सार: 

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि Amazon Delivery Franchise Kaise Le. अगर आपके पास इससे जुड़ा कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे बाकी सबके साथ भी शेयर करें.