Bihar DELED 2nd Merit List 2024 Pdf Download– बिहार डीएलएड द्वितीय राउंड अल्लोत्मेंट लेटर जारी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना ने जुलाई 2024 तक DELED द्वितीय मेरिट सूची 2024 जारी करने वाला है। जिन छात्रों ने DELED डिप्लोमा में प्रवेश पाने के लिए आवेदन किया है, वे deledbihar.com पर जाकर सीट अल्लोत्मेंट की डिटेल देख सकते ।

बिहार के डी.ई.एल.एड स्कूलों में प्रवेश पाने के इच्छुक लाखों छात्रों ने 2024 तक आवेदन किया था। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के संबंधित अधिकारियों ने परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर मेरिट सूची लगभग तैयार कर ली है और अब मेरिट सूची जुलाई 2024 तक सार्वजनिक कर दी जाएगी ।

Bihar DELED 2nd Merit List 2024

Bihar DElEd 2nd Merit List 2024 का इंतजार करने वाले छात्रों का इन्तजार लगभग पूरा होने जा रहा है । Bihar School Examination Board (BSEB) के द्वारा 2nd मेरिट लिस्ट सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी । इस लेख में आपको हमारी टीम के द्वारा Bihar Deled 2nd Merit list में नाम कैसे देखे, पीडीऍफ़ डाउनलोड कैसे करे आदि की जानकारी मिलेगी ।

Article TypeAdmission
Session2024 – 2026
StatusTo be Released
Release DateJuly , 2024 (tentative)
Mode of CounsellingOffline
Official Websitedeledbihar.com

DElEd 2nd Merit List 2024 Pdf Download

डीएलएड द्वितीय मेरिट सूची 2024 पीडीएफ की जांच के लिए सीधा लिंक आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com पर सक्रिय किया जाएगा। जिन छात्रों ने डीएलएड स्ट्रीम में प्रवेश के लिए आवेदन किया है, वे जुलाई 2024 तक जारी होने के बाद अपने आवंटित कॉलेज को देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

BSEB DELED BIhar Merit List Important Dates and Events

Online Application Start DateMay 30, 2024
Last Date for Online ApplicationJune 5, 2024
1st Merit List ReleaseJune 11, 2024
Enrollment Period for 1st Merit ListUntil June 25, 2024
Slide-Up Application PeriodJune 25, 2024
Option Change PeriodJune 27-28, 2024
2nd Merit List ReleaseJuly 27, 2024

Bihar DELED 2nd Cut off 2024

बीएसईबी, पटना, डीएलएड मेरिट लिस्ट 2024 के साथ सभी छात्रों के लिए कट ऑफ अंक जारी करेगा। उम्मीदवार deledbihar.com पर वेब पोर्टल पर जाकर सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए इसे आसानी से एक्सेस कर सकते हैं, यह बिहार के हाई स्कूलों के लिए प्रवेश परिणाम निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Here is a step-by-step guide to check and download your merit list:

  • Go to the official website.
  • Select Merit List Link on the homepage
  • Enter your Mobile Number, Password, and Captcha in the provided fields.
  • Click on the Login button to proceed.
  • Once logged in, tap on “View Merit List / Seat Allocation” to access your allotted college and stream details.
  • At Last take a print out for future use.

Go https://govtexamcoaching.com/