1 Lakh Me Konsa Business Kare- एक लाख रुपए में ये शानदार बिज़नेस कर सकते है आप

1 Lakh Me Konsa Business Kare- एक लाख रुपए में ये शानदार बिज़नेस कर सकते है आप

सबका सपना होता है अपने खुद के बिज़नेस करने का | स्वयं का बिज़नेस करके आप सेल्फ dependent बन सकते है और साथ ही आपको किसी के अंडर काम नहीं करना पड़ता है | आप भी अपना खुद का बिज़नेस करने का सोच रहे है लेकिन अगर निवेश के लिए पूंजी की कमी है तो हम आपको आज बता रहे है ऐसे ही कुछ बिज़नेस के बारे में जो की आप एक लाख रुपए तक में कर सकते है | तो आइये शुरू करते है और जानते है की 1 Lakh Me Konsa Business Kare जिसमे की अधिक से अधिक आपको मुनाफा हो सके |

1 Lakh Me Konsa Business Kare

सभी लोग चाहते है की वे अपना खुद का बिज़नेस करे | अगर आप भी कम अमाउंट में कोई बिज़नेस करना चाहते है तो हम ऐसे ही बिज़नेस के बारे में बता रहे है जो की आप एक लाख से कम रुपए में कर सकते है | इन दिनों बहुत से ऐसे बिज़नेस है जैसे की फ़ूड ग्रोसरी, मोबाइल रिपेयरिंग, किराना एवं अन्य कई बिज़नेस जो की आप कम अमाउंट में कर सकते है | 

यूँ तो हम हमेशा से सुनते आये है की बिज़नेस में एक बहुत बड़ी राशि इसे शुरू करने के लिए जरूरी होती है | परन्तु अब ऐसा नहीं है की आप एक बड़ी धनराशि के साथ ही इसे कर सकते हो वरन अब कई ऐसे बिज़नेस आ गए है जिन्हे आप startup Business भी कह सकते है और ये बिज़नेस बहुत थोड़ी धनराशि में आप शुरू कर पाएंगे | इस आर्टिकल के जरिये आप ऐसे ही बिज़नेस के बारे में जान सकेंगे अतः इस पेज पर दिए गए सभी बिज़नेस आइडियाज को पूरा एवं अंत तक पढ़े | 

1 लाख में शुरू होने वाले Startup Business Ideas 

1 Lakh Me Konsa Business Kare

1. मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस – मोबाइल का उपयोग समय के साथ बढ़ता जा रहा है | ऐसे में इसके रिपेयरिंग की भी समय समय पर जरूरत पड़ती रहती है | मोबाइल रिपेयरिंग का बिज़नेस करने के लिए आपको अधिक धनराशि की आवश्यकता नहीं होगी | आप इसे 1 लाख या इससे कम में भी शुरू कर सकते है |

इसके लिए आपको एक छोटी सी दुकान की जरूरत है अथवा इसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है | लेकिन आपको यह बिज़नेस शुरू करने के लिए मोबाइल रिपेयरिंग का काम आना भी जरूरी है | यह आप अपने शहर में ही रह कर भी सीख सकते है साथ ही साथ youtube पर भी इसके कई tutorial Videos आपको देखने को मिल जायेंगे | 

समर कोर्स ऑनलाइन अच्छे पैसे कमाने के लिए इन कोर्सेज को ज्वाइन करे 

2. क्लाउड किचन बिज़नेस आईडिया – अगर आप 1 लाख से भी काम में कोई बिज़नेस शुरू करना चाह रहे है तो Cloud Kitchen Business Idea एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है जिसमे की आप कम इन्वेस्टमेंट में बेहतरीन कमाई कर सकते है | यह बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसके जरिये आप अपने ग्राहकों को फ़ूड डिलीवरी करते है लेकिन इसके लिए आपको किसी होटल, रेस्टॉरेंट अथवा किसी भी प्रकार के दूकान की आवश्यकता नहीं रहती है | 

3. किराना की दुकान बिजनेस – किराना का बिज़नेस ऐसा बिज़नेस है जो की हर सीजन में बढ़िया चलता है | इसमें काम लागत में आप अपनी एक छोटी सी दुकान शुरू कर सकते है | जिसे धीरे धीरे कमाई करके आप एक बड़े बिज़नेस में भी तब्दील कर सकते है |

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको अपने शहर अथवा गाँव में wholesaler व्यापारियों से संपर्क करना होगा जहाँ से की आप उचित रेट पर किराना का सामान जैसे की तेल, चीनी, दाल, मैदा, आटा, साबुन, टूथपेस्ट, बिस्किट, मसाले आदि सभी सामान ले सकते है | यह भी एक ऐसा बिज़नेस है जो की आप 1 Lakh Me Business कर सकते है | 

घर पर Mobile Tower लगवा कर आप भी हर महीनें कर सकते है लाखों की कमाई

4. पेट केयर सेंटर बिजनेस – पालतू जानवरों की केयर करने का बिज़नेस पेट केयर बिज़नेस कहलाता है | वर्तमान में लोगो ने अपने घरो में कई प्रकार के जानवर जैसे की कुत्ता बिल्ली खरगोश आदि पाल रखे होते है परन्तु उन्हें पालने के लिए उनके पास पर्याप्त समय का आभाव होता है | ऐसे में पेट केयर सेंटर बिज़नेस ऐसा आईडिया है जिसके माध्यम से आप ऐसे लोगो को सर्विस प्रोवाइड करा करके अच्छी कमाई कर सकते है |

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले जानवरो के बारे में सही जानकारी होना भी आवश्यक है साथ ही साथ आपको  जानवरों को देखभाल करने और उनके साथ समय बिताने वाले कर्मचारियों की आवश्यकता होती है। पालतू जानवरो की अन्य जरूरत का ध्यान रख कर भी आप इस बिज़नेस में प्रोग्रेस कर सकते है |

5. ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन ट्यूशन सर्विस बिज़नेस- अगर आप किसी भी विषय में एक्सपर्ट है जैसे की मैथ्स साइंस इंग्लिश आदि सब्जेक्ट्स अथवा कोई विशेष आर्ट जैसे की मेहँदी लगाना, कोई इंस्ट्रूमेंट प्ले करना या कोई भी अन्य ऐसा उचित विषय जिसमे की लोगो की रूचि हो और आप की भी अच्छी पकड़ हो  तो आप इस बिज़नेस आईडिया से जुड़ सकते है | आप इसके ट्यूशन देकर भी कमाई कर सकते है |

ट्यूशन सर्विस आप ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से प्रोवाइड करा सकते है | इसके लिए आपको किसी अलग से दुकान या जगह की आवश्यकता नहीं होगी | आप इसे चाहे तो अपने घर से ही शुरू कर सकते है | यह बिज़नेस शुरू करने के बाद आपको इसके लिए सोशल मीडिया अथवा अन्य प्लेटफार्म का सहारा लेकर थोड़ा प्रचार प्रसार करना होगा जिसके की लोगो तक इस संबंध में जानकारी पहुंच सके और वे आपसे संपर्क कर सके |

आर्टिकल का सार-

इस आर्टिकल के जरिये आपको हमने “1 Lakh Me Konsa Business Kare एक लाख में ये शानदार बिज़नेस कर सकते है” ऐसे startup Business Ideas के बारे में बात की है जो की आप आने वाले दिनों में शुरू कर सकते है | अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अन्य लोगो के साथ भी शेयर करे | साथ ही साथ अगर आपके इस बारे में कोई सवाल हो तो आप कमेंट करके हमसे अवश्य पूछ सकते है |